Noida news : प्रेमी के संग मिलकर पत्नी रच रही है हत्या का षड्यंत्र, अधिवक्ता ने दर्ज करवाया मुकदमा

Jul 27, 2024 - 11:13
Noida news : प्रेमी के संग मिलकर पत्नी रच रही है हत्या का षड्यंत्र, अधिवक्ता ने दर्ज करवाया मुकदमा
Symbolic Image
Noida News : थाना सेक्टर 113 में एक अधिवक्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी तथा उसकी पत्नी का प्रेमी दोनों मिलकर उसकी हत्या करवा सकते हैं।
Noida News : 
 थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सर्फाबाद गांव में रहने वाले एक अधिवक्ता ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी पूजा का राधे मोहन नामक व्यक्ति से अवैध संबंध है। पीड़ित के अनुसार दोनों मिलकर उसकी हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। पीड़ित ने आरोप लगा है कि दोनों सोशल मीडिया तथा मोबाइल फोन से आपस में बात करते हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी पूजा को आरोपी राधे मोहन अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसा रखा है। उसने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए उसे कश्मीर, नैनीताल, हरिद्वार तथा ऋषिकेश भी घूमने ले गया। उसके नाम एक प्लाट भी लिखवाया, लेकिन वह अपने प्रेमी से बात करती है, तथा उसी के बहकावे में आकर उसका उत्पीड़न भी करती है। पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि भविष्य में दोनों उसकी हत्या करवा सकते हैं। थाना प्रभारी में बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है