Noida News : सड़क हादसे में युवक की मौत

Jul 21, 2025 - 13:12
Noida News : सड़क हादसे में युवक की मौत

Noida News : थाना फेस-2 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक सड़क हादसे में उसकी भाई की मौत हो गई है।

Police Station Phase 2 Noida News : थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि श्रीमती चंद्रकांता बारिक ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाले हैं। पीड़िता के अनुसार वे लोग 5 वर्ष से भंगेल गांव में रहते हैं। पीड़िता के अनुसार उनका भाई सूर्यकांत बारीक सैमसंग कंपनी में काम करता था। वह कंपनी में काम करने के लिए जा रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया, तथा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।