Noida News : निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरा श्रमिक, मौत

Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर 133 स्थित जेपी कंपनी के निर्माणाधीन एक प्रोजेक्ट में काम करते समय एक श्रमिक चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Police Station Sector 126 Noida News : सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि सदाकत पुत्र हैदर उम्र 35 वर्ष सेक्टर 133 स्थित जेपी कंपनी के निर्माणाधीन एक प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। मंगलवार देर रात को काम करते समय वह असंतुलित होकर नीचे गिर गए। अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें उनके भाई आरिफ ने नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उनकी बुधवार सुबह को मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन अगर इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।