Noida News : कंपनी से मोबाइल फोन का डिस्प्ले चोरी करने वाले इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Oct 8, 2025 - 13:41
Noida News : कंपनी से मोबाइल फोन का डिस्प्ले चोरी करने वाले इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Police Station Ecotech-3

Noida News : थाना ईकोटेक -3 क्षेत्र में स्थित मोबाइल फोन के पार्ट्स बनाने वाली एक कोरियाई कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने वहां कार्यरत एक इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि उन्होंने मोबाइल फोन के डिस्प्ले चोरी किया। जिसकी कीमत लाखों रुपए है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Police Station Ecotech-3 Noida News : थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि उद्योग विहार- दो में स्थित मोबाइल फोन बनाने वाली एक कोरियाई कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर क्यूंग जून ली ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सचिन सोलंकी पुत्र रविंद्र सोलंकी उनकी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उनके अनुसार वह कंपनी में बनाए जा रहे मोबाइल फोन की डिस्प्ले को चोरी करके जा रहे थे। गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने जब तलाशी ली तो वह चोरी के सामान सहित पकड़े गए। उनके अनुसार सचिन सोलंकी ने सुरक्षा कर्मियों के साथ गाली-गलौज की तथा उन्हें धक्का देकर वहां से भागने लगे। उनके अनुसार सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि आरोपी ने पूर्व में भी मोबाइल डिस्प्ले चोरी किया है। जिसकी कीमत लाखों रुपए है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने सचिन सोलंकी द्वारा कंपनी से सामान चोरी करते हुए सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।