Noida News : ओयो होटल में युवती से बलात्कार, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप
Noida News : थाना फेस तीन क्षेत्र मे स्थित एक ओयो होटल में एक युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। इस मामले में सोशल मीडिया पर धर्म परिवर्तन को लेकर पोस्ट डाले गए थे। पुलिस ने इस तरह के किसी मामले से मना किया है।
Noida News :
थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि एक युवक ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी बहन कोई एक युवक बहला- फुसलाकर ओयो होटल में ले गया। उसका आरोप है कि आरोपी ने उसकी बहन के साथ होटल के अंदर जबरन बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया की युवती का डाक्टरी परीक्षण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। युवक और युवती अलग-अलग समुदाय के हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने पोस्ट डाला है, जिसमें कहा गया है कि युवक युवती का जबरन धर्म परिवर्तन करवाना चाह रहा था। इस घटना को लेकर तनाव बना हुआ है। पुलिस के अधिकारी स्थितियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।