Noida News : बिल्डिंग से गिरकर महिला की हुई मौत, 2 वर्ष पूर्व हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस

Jan 24, 2025 - 17:25
Noida News : बिल्डिंग से गिरकर महिला की हुई मौत, 2 वर्ष पूर्व हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस
Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में स्थित एक बिल्डिंग से कूदकर 32 वर्षीय महिला ने आज सुबह को आत्महत्या कर लिया है। महिला की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतका के  परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
Noida News :
 थाना सेक्टर -113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि आज सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि सर्फाबाद गांव स्थित एक बिल्डिंग से गिरकर एक महिला की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची महिला ने जांच की तो पता चला कि महिला का नाम पूजा 32 वर्ष पत्नी सम्राट है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की 2 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि अगर महिला के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि अपर पुलिस आयुक्त की मौजूदगी में महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।