Noida News : वैट जमा कराने के नाम पर रेड टेप कंपनी से चार्टर्ड एकाउंटेंट ने की लाखों की ठगी

Aug 6, 2025 - 11:56
Noida News : वैट जमा कराने के नाम पर रेड टेप कंपनी से चार्टर्ड एकाउंटेंट ने की लाखों की ठगी
वैट जमा कराने के नाम पर रेड टेप कंपनी से चार्टर्ड एकाउंटेंट ने की लाखों की ठगी

Noida News : थाना सेक्टर 142 में रेड टेप लिमिटेड (Red Tape Limited) के एक अधिकारी ने 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि इन लोगों ने हरियाणा और गुजरात प्रांत में वैट (मूल्य वर्धित कर) जमा कराने के नाम पर कंपनी से लाखों रुपया की ठगी कर ली।

Police Station Sector 142 Noida News : थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सेक्टर 90 स्थित रेड टेप लिमिटेड के अधिकारी शशांक ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी पहले मिर्ज़ा इंटरनेशनल लिमिटेड के नाम से चलती थी।  एनसीएलटी इलाहाबाद (NCLT Allahabad) की पीठ के द्वारा जारी एक आदेश के बाद मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड सारे दायित्व को रेड टेप कंपनी पूरा कर रही है। उनके अनुसार उनकी कंपनी का पूरे देश में कारोबार है। हरियाणा गुजरात आदि प्रांत में भी उनकी कंपनी का कारोबार है। वहां पर वैट (VAT) का बकाया कंपनी को भुगतान करना था। पीड़ित के अनुसार इसके लिए कंपनी ने चमन सिंह उर्फ चेतन चौहान जो कि पेशे से सीए (CA - Charted Accountant)) है उन्हें अपने यहां नौकरी पर रखा। उन्होंने कंपनी के लोगों को आश्वासन दिया कि हरियाणा और गुजरात में जो वैट का टैक्स जमा होना है, उसे वह जमा करवा देंगे। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने अपने झांसे में लेकर हरियाणा राज्य में वैट  जमा कराने के नाम पर कंपनी से 67 लाख रुपए तथा गुजरात प्रांत में टैक्स जमा कराने के नाम पर कंपनी से 51 लाख 84 हजार 297 रुपया गौरव पांडे ,सोनाली सिंह, गौरव राज, आयुष राज, आशीष कुमार, अमित कुमार गुप्ता आदि के खाते में ट्रांसफर करवा लिया। उसने विश्वास दिलवाया कि इन लोगों के खाते में जो रकम जा रही है उसे दोनों प्रांतो के वैट विभाग में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। लेकिन धोखाधड़ी करके इन लोगों ने उनकी रकम हड़प ली। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।