Noida News : मोबाइल फोन के टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

Nov 8, 2025 - 19:52
Noida News : मोबाइल फोन के टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
मोबाइल फोन के टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

Noida News : मोबाइल टावरों से आरआरयू मशीन चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को थाना फेस दो पुलिस ने आज सेक्टर-88 से गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश दिल्ली-एनसीआर में रेकी कर मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी करते थे और चोरी के सामान को कबाड़ियों को बेच देते थे।

 अपर पुलिस उपायुक्त शैव्या गोयल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मोबाइल फोन के टावरों से कीमती उपकरण चोरी हो रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें चोरों को पकड़ने में जुटी थी। आज चेकिंग के दौरान सेक्टर-88 से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों शातिर किस्म के चोर हैं।

उन्होंने बताया कि दोनों ने स्वीकार किया कि वे लोग मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी करते हैं। आरोपियों की पहचान जिला बलिया के दुमरी गांव निवासी कृष्णा गुप्ता और बिहार के जिला मुंगेर निवासी शिवम कुमार के रूप में हुई। कक्षा नौ पास कृष्णा वर्तमान में कुलेसरा में और आठवीं पास शिवम भंगेल गांव में किराए पर रहता है। दोनों की निशानदेही पर चोरी के दो आरआरयू, एक पेचकस, एक कटर, एक प्लास, एक चाबी, एक हैंड टूल और चाकू बरामद हुआ है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे रेकी करके चोरी करते थे।

पुलिस से बचने के डर से घटना करने के बाद स्थान बदल देते थे और सिर्फ व्हाट्सऐप कॉल पर बात करते थे। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।