Noida News : चीनी नागरिक को के साथ संगठित गिरोह बनाकर भारतीयों को डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

Feb 27, 2025 - 09:39
Noida News : चीनी नागरिक को के साथ संगठित गिरोह बनाकर भारतीयों को डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
Noida News : थाना उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (नोएडा यूनिट) ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर चीनी नागरिकों के साथ संगठित गिरोह बनाकर भारतीय लोगों को डिजिटल अरेस्ट करके एवं गेमिंग, ट्रेडिंग एप के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग के 3 लोगों को  एसटीएफ पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
Noida News :
 एसटीएफ नोएडा यूनिट का एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर बुधवार को एसटीएफ ने रोहन अग्रवाल पुत्र हेमंत अग्रवाल निवासी जनपद प्रयागराज तथा हर्षवर्धन गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता निवासी संजय गांधी नगर थाना नौबस्ता कानपुर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 14 डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, तीन आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक पासपोर्ट, सात मोबाइल फोन, 4 लाख रुपए नगद आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी सूरजपुर स्थित कार्यालय के पास से हुई है। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को एसटीएफ नोएडा यूनिट ने इस मामले में तीन अभियुक्त मोहन सिंह, संयम जैन तथा अरमान को गिरफ्तार किया था। इसी क्रम में विगत में पकड़े गए आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर आज 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने बताया कि ये लोग भारतीय लोगों को डिजिटल अरेस्ट करके ,ट्रेडिंग एवं गेमिंग आदि का झांसा देकर धोखाधड़ी करके अपने जाल में फंसाते हैं, तथा उनके खाते से मोटी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेते हैं। उन्होंने बताया कि इनका नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है। ये लोग कमीशन के आधार पर कंपनी अथवा फॉर्म के करंट अकाउंट के खाताधार  से खाता प्राप्त करते हैं तथा कहीं होटल आदि मे बैठकर ऐसे खातों को लॉगिन करके एपीआई टूल के माध्यम से विदेश में बैठे साइबर अपराधियों को उपलब्ध करा देते है। उन्होंने बताया कि इन लोगों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, तेलंगाना, तमिलनाडु ,कर्नाटक ,केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा सहित देश भर में 471 से अधिक साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज है।