NoidaNnews : उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुआ है।
Noida News :
उत्तर प्रदेश एसटीएफ नोएडा यूनिट के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि विगत कुछ दिनों से एसटीएफ को यूपी के विभिन्न जनपदों में अवैध रूप से असलहे की तस्करी करने वाले के संबंध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने सूचना इकट्ठी की तथा जनपद मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र से वीरपाल यादव पुत्र नेहरू यादव निवासी जनपद मथुरा। लाखन सिंह उर्फ लल्लू निवासी जनपद मथुरा तथा सचिन पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने दो पिस्तौल, एक रिवाल्वर, तीन पौनिया बंदूक, दो देसी तमंचा, एक राइफल, दो तमंचा 12 बोर, कारतूस, तीन मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशो द्वारा राजस्थान से अवैध हथियार लाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बेचा जाता है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश वीरपाल के खिलाफ पूर्व में आठ मुकदमे दर्ज हैं।