Noida News : ग्रिंडर एप से दोस्ती कर युवक की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दो गिरफ्तार

Sep 13, 2024 - 14:01
Noida News : ग्रिंडर एप  से दोस्ती कर युवक की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दो गिरफ्तार
  Noida News : थाना फेस-2 पुलिस ने आज सुबह को एक सूचना का आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी समलैंगिक ऐप के माध्यम से लोगों से दोस्ती करते थे, तथा उन्हें बुलाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर  उनको ब्लैकमेल करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
 पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक युवक ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी कुछ लोगों से ग्रिंडर एप के माध्यम से दोस्ती हुई। उन्होंने उसे मिलने के लिए बुलाया तथा उसके साथ  समलैंगिक संबंध बनाने के बाद उसकी जबरन वीडियो बनाई। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उसे ब्लैकमेल करके उससे मोटी रकम की मांग कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने इस घटना में शामिल दीपक तथा किशोर कुमार राघव को आज गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन तथा मोटरसाइकिल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन आरोपियों ने कई लोगों को ग्रिंडर एप के माध्यम से अपने जाल में फंसाया  तथा उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करके मोटी रकम वसूली है।