Noida News : मनी ट्रांसफर की दुकान चलाने वाले व्यक्ति से एक लाख 90 हजार रुपए की लूट
Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक मनी ट्रांसफर की दुकान चलाने वाले व्यक्ति से एक लाख 90 हजार रुपए की लूट कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले रितिक कश्यप पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि वह खोड़ा कॉलोनी के लेबर चौक पर श्यामा कम्युनिकेशन के नाम से मनी ट्रांसफर की दुकान चलाते हैं। पीड़ित के अनुसार 11 सितंबर की रात 10 बजे के करीब वह अपनी दुकान बंद करके नोएडा के सेक्टर 34 स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। पीड़ित के अनुसार वह नोएडा के सेक्टर 54 के पास से गुजर रहे थे तभी तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर उनके पास राखी 1,90,000 की नगदी लूट ली। इस बाबत पूछने पर थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।