Noida News : थार कार से पुलिसकर्मियों को घायल करने वाले तीन युवक गिरफ्तार
Noida News : सेक्टर-50 में मामूली बात पर दो पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाकर उनकी हत्या का प्रयास करने वाले निजी विश्वविद्यालय के तीन छात्रों को सेक्टर-49 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल हुई थार कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। गिरफ्त में आए आरोपियों के एक अन्य साथी की तलाश जारी है।
Noida News :
एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि 22 वर्षीय नितेश गुप्ता, 20 वर्षीय तुषार कालरा और 21 वर्षीय नवीन अवाना सेक्टर-125 स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र हैं। तीनों वर्तमान में नोएडा के अलग-अलग हिस्से में किराये का कमरा लेकर रह रहे हैं। तीनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर आठ जून को दो पुलिसकर्मियों के ऊपर थार कार चढ़ाकर हत्या का प्रयास किया था। पुलिसकर्मियों से आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट भी की थी। घायल पुलिसकर्मी की शिकायत पर थार सवार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज हुआ था। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।