Noida news : वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति में, 23 नवंबर तक 12वीं कक्षा तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन लगेगी क्लास 

Nov 19, 2024 - 09:54
Noida news : वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति में, 23 नवंबर तक 12वीं कक्षा तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन लगेगी क्लास 
Google Image
एनसीआर के सभी प्रमुख शहर डार्क रेड जोन में, वायु प्रदूषण के चलते लोगों का जीना हुआ दूभर
नोएडा (युगकरवट)। गौतम बुद्ध नगर में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में आने के बाद आज मंगलवार से 30 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। आज सुबह से ही वायु प्रदूषण की स्थति खराब बनी रही। शहर इस समय स्माॅग की चादर में लिपटा रहा। स्थिति यह रही कि दृश्यता काफी कम हो गई। लोगों की आंखों में जलन हो रही है। सांस लेने में परेशानी हो रही है, तथा दमा और खांसी के मरीजों का जिना दूभर हो गया है। 
Noida News : 
वहीं स्कूलों के बंद होने के आदेश देर रात जारी होने की वजह से आज सुबह कई स्कूलों के बच्चे तैयार होकर स्कूल जाने के लिए अपने बस के इंतजार में खड़े हो गए। काफी देर बाद जब उन्हें पता चला कि स्कूल बंद है, तब वे घर लौटे। कुछ अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल लेकर भी पहुंच गए थे। अभिभावकों ने कहा कि अगर स्कूल बंद होने का आदेश समय से उन्हें पता चल जाता तो वे अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं भेजते। आज सुबह से एनसीआर के सभी प्रमुख शहर डार्क रेड जोन में है। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा ग्रेटर, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम की वायु गुणवत्ता काफी खराब है। सभी शहर डार्क रेड जोन में है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार की तरफ से संयुक्त रूप से पत्र जारी किया गया है। इसमें परिषदीय, वित्तविहीन, सहायता प्राप्त, राजकीय, उच्च प्राथमिक, इंटर कॉलेज, सीबीएसई, आइसीएसई बोर्ड के अंतर्गत संचालित कक्षा एक से 12वीं तक के शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्यों के नाम पत्र भेजा गया है। आदेश में कहा गया है कि 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्लास संचालित होगी। 23 नवंबर के बाद स्कूल खोलने पर फैसला किया जाएगा। 
Air Pollution :
बढ़ते प्रदूषण के चलते सिर्फ बीएस-6 वाहन ही चलेंगे।  अन्य वाहनों के संचालक पर रोक लगा दी गई है। इस मामले में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने  एआरटीओ को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। कल से जनपद में ग्रेप- 4 लागू है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करके ग्रेप- 4 के नियमों का सख्ती से पालन करने को लिए आदेशित किया है। उन्होंने कहा है कि सुनने में आया है कि कुछ जगहों पर रात के समय निर्माण कार्य हो रहा है। उन्हें रोका जाए तथा नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का  निर्माण कार्य अब नहीं होगा। सभी तरह के निर्माण पर रोक होगी। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर कूड़ा जलाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कमेटी रात में निर्माणाधीन  प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेगी। ताकि निर्माण कार्य को रोका जा सके। कमेटी में प्राधिकरण यूपीपीसीबी, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सड़कों पर पानी का छिड़काव लगातार करवाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया कि वे अपने आसपास कूड़ा ना जलाएं। उन्होने कहा कि अगर कूड़ा के चलते प्रदूषण फैल रहा तो ऐसे मामलों की जानकारी जिला प्रशासन के व्हाट्सएप नंबर पर साझा करें, इसकी जांच करवाकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 वायु प्रदूषण के चलते सांस और आंखों की मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रदूषण की वजह से ओपीडी में आ रहे हैं मरीजों में करीब 30 फीसदी इजाफा हुआ है। ऐसे मरीजों को सांस की समस्या, खांसी और गले में खराश अधिक हो रही है ।अस्थमा के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत पड़ रही है। इसके अलावा आंखों में जलन, खुजली और पानी आने की शिकायत बढ़ गई है। उन्होंने ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी दवा लेने से मना किया है। उन्होंने कहा है कि लोग सावधानी बरते। सुबह के समय मॉर्निंग वॉक करने से बच्चे। घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर निकले।  घर के बाहर फुल आस्तीन के कपड़े ही पहने। आंखों को बचाने के लिए चश्मा का प्रयोग करें। सांस अस्थमा की समस्या हो तो इनहेलर साथ रखें।