Noida News : पुलिस के लिए सिर दर्द बना ठक-ठक गिरोह,चार वारदातों को दिया अंजाम

Sep 13, 2024 - 12:09
Noida News : पुलिस के लिए  सिर दर्द बना ठक-ठक गिरोह,चार वारदातों को दिया अंजाम
Symbolic image

Noida News : ठक-ठक गिरोह के बदमाश नोएडा पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं। इन इस गैंग के बदमाशों ने विभिन्न जगहों से चार कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।

Noida News : 

 थाना सेक्टर -24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बीती रात को शुभम पुत्र दिनेश निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली ने थाना सेक्टर 24 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 9 सितंबर को शाम के समय वह घरेलू सामान खरीदने के लिए सेक्टर 12 आए थे। उन्होंने अपनी कार राजकीय इंटर कॉलेज के सामने खड़ी कर दी तथा सामान लेने चले गए। पीड़ित के अनुसार करीब एक घंटा बाद जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर उनके कार के अंदर रखा हुआ बैग चोरी कर लिया है। उनके बैग में उनका लैपटॉप, मोबाइल फोन और नगदी आदि रखी थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार इसी तरह से ज्ञात हुआ कि निशांत शर्मा पुत्र सत्येंद्र शर्मा निवासी ग्राम होशियारपुर में भी अपनी कार लाजिक्स मॉल के सामने खड़ी की थी। अज्ञात चोरों ने उनके कार का शीशा तोड़कर उसमें रखी हुई दो घड़ी, नगदी, घर के रजिस्ट्री के दस्तावेज, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पर्स आदि चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 स्थित प्रतीक सोसाइटी के सामने से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की टाटा हैरियर कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा हुआ लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मोहित श्रीवास्तव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 99 स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर 45 स्थित प्रतीक स्टाइल होम सोसाइटी में स्थित एक एटीएम से पैसा निकालने के लिए गए थे। उन्होंने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर दी। जब वह कुछ देर बाद वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनकी टाटा हैरियर कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा हुआ लैपटॉप, हेडफोन और अन्य सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि बीती रात को इंद्रजीत राय पुत्र अमित राय निवासी हाइड पार्क सोसाइटी सेक्टर 78 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी कार बरौला गांव के पास 2 सितंबर को खड़ी की थी, तभी अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर कार के अंदर रखा हुआ उनका लैपटॉप, चार्जर और अन्य सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है