Noida News : विभिन्न जगहों से आठ दो पहिया वाहन चोरी

Sep 13, 2024 - 11:29
Noida News : विभिन्न जगहों से आठ दो पहिया वाहन चोरी
Symbolic image

Noida News : गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने आठ दो पहिया वाहन चोरी कर लिया। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Noida News : 

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बृजेश कुमार शुक्ला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बुलेट मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाशों ने गौर सिटी स्थित उनकी सोसाइटी की पार्किंग से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार चोर चोरी करके जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रवीण शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 112 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनके घर के बाहर मे खड़ी उनकी स्कूटी का ताला तोड़कर उनकी स्कूटी चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार चोर चोरी करके जाते हुए उनके मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है कि दो चोर बाइक पर सवार होकर आए तथा उन्होंने उनकी स्कूटी का लॉक तोड़ा और उसे स्टार्ट करके मौके से भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि नितिन तिवारी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने 2 सितंबर को अपनी मोटरसाइकिल ए- 25 सेक्टर तीन स्थित अपने ऑफिस के बाहर खड़ी की थी। जब शाम के समय वह ऑफिस से बाहर निकले तो उन्होंने देखा की चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को अनूप कुमार यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 57 स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने कंपनी के बाहर अपनी मोटरसाइकिल पार्क की थी। वहां से अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दीपक कुमार पुत्र तोहार सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सलारपुर गांव आश्रम वाली गली में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनके कमरे से फोन तथा उनकी मोटरसाइकिल की चाबी चोरी कर ली। बदमाश उनकी मोटरसाइकिल को स्टार्ट करके चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बीती रात को प्रशांत कुमार शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सेक्टर 12 में खड़ी की थी। वहां से अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस -3 के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि बीती रात को रईस खान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल सेक्टर 67 से चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है