Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों से तीन किशोरिया लापता हो गई है। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस- 2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 12 मार्च से घर से लापता है। पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि उसकी बेटी को आकाश नामक युवक बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बीती रात को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 14 साल की बेटी 22 मार्च से घर से लापता है। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति पर उसको अगवा करने की आशंका व्यक्त करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात को एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी 21 मार्च से घर से लापता है। वह घर से कुछ सामान लेने के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने एक अज्ञात युवक पर अपनी बेटी को अगवा करने का शक जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया।