Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने विभिन्न जगहों से मादक पदार्थ बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है उनके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर मोहम्मद जुल्फिकार पुत्र मोहम्मद फारूक, इस्माइल पुत्र आजाद को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 1 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वे काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेचने के धंधे में संलिप्त है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 49 पुलिस ने कमल कनौजिया पुत्र रमाकांत कनौजिया को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी सेक्टर 50 के पास से हुई है।