Noida News : अपने घर का दरवाजा खोल कर सो रहे लोगों के यहां से चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों को थाना सेक्टर 49 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर बरौला गांव के पास से पुलिस ने आज सतीश वर्मा पुत्र विकी तथा मनीष पुत्र सुखबीर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी अपने घर का दरवाजा खोलकर सो रहे लोगों के यहां से मोबाइल फोन, कीमती सामान, लैपटॉप आदि चोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने चोरी की कई वारदाते करनी स्वीकार की है