Noida News : घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात और 3 लाख 14 हजार नगद किया चोरी

Jun 18, 2024 - 10:32
Noida News :  घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात और 3 लाख 14 हजार नगद किया चोरी
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपए कीमत के सोने, चांदी और हीरे के जेवर और 3 लाख 14 हजार रुपए चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संतोष कुमार महतो पुत्र जवाहरलाल महतो निवासी सेक्टर 37 ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने घर का ताला लगाकर परिवार सहित अपनी बहन से मिलने के लिए 16 जून को दिल्ली गए थे। जब देर रात को वह वापस लौट कर आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखे लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी और हीरे के जेवरात तथा 3,14,000 रूपए नगद चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।