Noida News : महिला मीडियाकर्मी के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने चुराए, चोर हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद

Jul 23, 2024 - 09:58
Noida  News : महिला मीडियाकर्मी के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने चुराए, चोर हुए  सीसीटीवी कैमरे में कैद
google image


Noida News : जनपद कानपुर की रहने वाली महिला मीडियाकर्मी के नोएडा के  जलवायु विहार स्थित फ्लैट का ताला तोड़कर चोर सोने के गहने समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। जिस समय फ्लैट में चोरी हुई पीड़िता अपने गृह जनपद कानपुर गई हुई थी। महिला की शिकायत पर सेक्टर-20 पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Noida News : 


 थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक बीपी शुक्ला ने बताया कि सेक्टर-25 के जलवायु विहार स्थित फ्लैट में रहने वाली ऋचा बाजपेयी ने बताया कि बीते दिनों वह किसी काम से कानपुर अपने घर गई हुई थीं। 18 जुलाई की सुबह पड़ोस में रहने वाली आंटी का फोन आया और उन्होंने फ्लैट का ताला टूटा होने व चोरी के बारे में बताया। शाम को नोएडा वापस आने पर शिकायतकर्ता ने पाया कि फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी की गई है। फ्लैट में सारा सामान तो सुरक्षित था लेकिन अलमारी खुली हुई थी। सोने की दो चेन, दो जोड़ी सोने के ईयरिंग व एक पेंडेंट समेत अन्य सामान गायब था। तीनों का वजन करीब तीन तोले है। सीसीटीवी फुटेज देखने पर सामने आया कि दो चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात से पहले दोनों चोर भवन की छत पर रूके रहे। सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर फ्लैट में घुसे और छह बजकर एक मिनट पर वारदात कर भाग गए। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों को फ्लैट में सामान रखे होने की सटीक जानकारी थी। शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि घटना के बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी से शिकायत की लेकिन लचर कार्रवाई के चलते अभी तक चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।