सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड और कर्मचारियों ने गायब की बुजुर्ग के बेटे की आखिरी निशानी
Noida News : थाना फेस-दो में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बेटे की मोटरसाइकिल उसके टावर के कर्मचारी और सिक्योरिटी वालों ने चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार उसके बेटे की मौत हो चुकी है। वह बुजुर्ग व्यक्ति हैं तथा मोटरसाइकल उनकी बेटी की आखिरी निशानी थी।
थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बीती रात को रविंद्र कुमार अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी उम्र 69 वर्ष है, तथा वह एलडिको उटोपिया सोसायटी सेक्टर 93 ए में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनके बेटे की पूर्व में मौत हो चुकी है। उनके बेटे की निशानी मोटरसाइकिल है ,जो उनकी सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी थी। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उनकी सोसाइटी की टावर के सिक्योरिटी गार्ड और टावर के कर्मचारियों ने एक षड्यंत्र के तहत उसकी बाइक चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार में सवारी के रूप में बैठे व्यक्ति ने नशीला पदार्थ खिलाकर नगदी ,कार और कीमती सामान किया चोरी
थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी कार मे सवारी के रूप में बैठे एक व्यक्ति ने उसे काफी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया तथा उसके पास रखी नगदी ,मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, कार आदि चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कुलदीप कुमार पुत्र मुरारी लाल निवासी करावल नगर दिल्ली ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 13 जनवरी को वह दोपहर के समय आगरा से गाजियाबाद के लिए अपनी कर आई-10 से यमुना एक्सप्रेसवे का रास्ते वह गाजियाबाद जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे पर एक व्यक्ति ने उनकी कार में लिफ्ट ली। वह सरदार था तथा उन्होंने अपना नाम दीप सिंह बताया। पीड़ित के अनुसार चपरगढ़ टोल पर उन्होंने बर्गर आदि खाया। उन्हें एक कॉफ़ी लाकर दी। पीड़ित ने उनकी काफी पी। इसी बीच उसकी पत्नी का फोन आया तो उसने अपनी पत्नी से लोकेशन मांगा। पीड़ित के अनुसार उसके बाद उन्हें कुछ होश नहीं है।
पीड़ित के अनुसार 15 जनवरी को सुबह को एक सिक्योरिटी गार्ड के फोन से उनको फोन आया। उसने अपना नाम नितिन राय बताया तथा उसने कहा कि उनकी कार थाना बिसरख क्षेत्र के एटीएस गोल चक्कर के पास खड़ी है। उनकी कार क्षतिग्रस्त है। पीड़ित के अनुसार वह वहां पर पहुंचा। उसने अपनी कार की जब तलाशी ली तो उसे पता चला कि उसकी कार क्षतिग्रस्त है। कार के अंदर रखा उसका बैग गायब है। जिसमें 23 -24 हजार रुपए नगद, उसका ड्राइविंग लाइसेंस ,पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड आदि रखा हुआ था। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी कार और सामान चोरी कर लिया। पीड़ित को आशंका है कि आरोपी ने नशे की हालत में कार चलाई तथा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसके बाद वह उसका सामान और मोबाइल फोन आदि लेकर भाग गया।
मंदिर से दान पेटी, घंटी और कीमती सामान चोरी
थाना ईकोटेक -3 क्षेत्र के कुलेसरा पुस्ता पर स्थित बाबा मोहन राम मंदिर से अज्ञात बदमाशों ने दान पेटी, कंबल, तकिया, पुजारी की घंटी आदि चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि अभिषेक कुमार मिश्रा ने थाने में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुलेसरा पुस्ता पर स्थित बाबा मोहन राम मंदिर में वह पुजारी हैं। पीड़ित के अनुसार 23 जनवरी की देर रात को अज्ञात व्यक्ति मंदिर पर आए। उन्होंने दान पेटी, कंबल, तकिया, पुजारी की घंटी आदि वहां से चोरी कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।