Noida News : अलग अलग स्थानों पर हुई बड़ी संख्यां में गिरफ्तारियाँ

Jan 27, 2025 - 10:13
Noida News : अलग अलग स्थानों पर हुई बड़ी संख्यां में गिरफ्तारियाँ
Symbolic Image
चोरी के मामले में वांछित चल रहा शातिर बदमाश गिरफ्तार
 Noida News : चोरी के मामले में वांछित चल रहे एक शातिर बदमाश को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
 थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक नवीन तोमर ने भोला उर्फ भूपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि उक्त बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्टर 27 के ई ब्लॉक में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से अक्टूबर माह में चोरी की थी। इसके कुछ साथियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था, लेकिन यह फरार चल रहा था।
Noida News : 
 अवैध हथियार लेकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, गिरफ्तार
 थाना फेस- 3 में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका दोस्त उससे मिलने के लिए आया तथा उससे बहस करने लगा कि वह उससे बात नहीं करती। इसी बीच आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि युवती के दोस्त के पास अवैध हथियार और कारतूस है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
 थाना फेस- तीन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि अन्यया गोस्वामी ने थाना फेस -3 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका दोस्त राम चौधरी निवासी जनपद मथुरा उसके फ्लैट पर उससे मिलने के लिए 25 जनवरी को आया। पीड़िता के अनुसार उसने कहा कि तुम मुझसे बात चीत नहीं करती हो। इसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी। इसी बीच उसका एक अन्य दोस्त और पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस वालों ने बताया कि राम चौधरी के बैग में तमंचा और कारतूस है। पीड़िता के अनुसार उसने पुलिस कर्मियों के सामने और अपने आसपास के लोगों की सहायता से राम चौधरी के बैंग की तलाशी ली तो उसमें एक देसी तमंचा और दो कारतूस मिला। पीड़िता को आशंका है कि वह उसकी हत्या करने के इरादे से अवैध हथियार लेकर आया था। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वाहन चोर गिरफ्तार तीन बाइक बरामद
 थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर इसके पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिले बरामद किया है।
 थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने एलजी गोल चक्कर के पास से लव चंदीला पुत्र वर्ली चंदीला को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसकी निशानदेही पर विभिन्न जगहों से चोरी की हुई तीन मोटरसाइकिल तथा एक देसी तमंचा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी  शातिर वाहन चोर है। यह राह चलते लोगों को अपनी मजबूरी बताकर चोरी का वाहन बेचता है।
अवैध गांजा सहित एक गिरफ्तार
 थाना जारचा पुलिस ने बीती रात को एक सूचना का आधार पर एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो 50 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
 थाना जारचा के प्रभारी ने बताया कि बीती रात को एक सूचना का आधार पर थाना पुलिस ने गौरव पुत्र पुष्पेंद्र को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इसके पास से 1 किलो 50 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी कस्बा जारचा के पास से हुई है।
तीन शातिर वाहन चोर  गिरफ्तार, 7 दो पहिया वाहन बरामद
 थाना दादरी पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की सात मोटरसाइकिल, दो चाकू आदि बरामद किया है।
 थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बीती रात को एक सूचना का आधार पर थाना पुलिस ने अजय पुत्र भोले, ललित पुत्र राकेश तथा छोटेलाल पुत्र राकेश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी की हुई सात मोटरसाइकिल, दो चाकू आदि बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वाहन चोरी की दर्जनों वारदातें की है।
हथियार तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
 थाना बीटा- दो पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया है।
 थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया की बीती रात को एक सूचना का आधार पर थाना पुलिस ने अनिल पुत्र रामगोपाल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने तीन देसी तमंचा 315 बोर, एक देसी तमंचा 12 बोर,  एक पोनिया बंदूक 12 बोर ,एक रिवाल्वर 32 बोर, दो चाकू, कारतूस आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि यह बदमाश एक बैग में अवैध हथियार जनपद अलीगढ़ से लेकर नोएडा आया था तथा यह इसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विभिन्न लोगों को बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने अवैध हथियार किससे खरीदा है।