Noida News : चुनावी माहौल में नकदी पर प्रतिबंध से नोएडा में प्रॉपर्टी व्यवसाय हुआ प्रभावित
Noida News : चुनाव आचार संहिता के चलते गौतमबुद्ध नगर में प्रॉपर्टी सहित कई व्यवसाय धड़ाम से नीचे गिर गया हैं। जिला प्रशासन ने 50 हजार रुपए से अधिक नकदी लेकर चलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके चलते कोई भी व्यक्ति लेनदेन करने से पहले यह पता करने का प्रयास कर रहा है कि कहीं उसकी रकम जिला प्रशासन द्वारा जब्त तो नहीं कर दी जायेगी।
Noida News :
एक कारोबारी का कहना है कि 16 मार्च को चुनाव की घोषणा होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम सक्रिय हो गई है। यह टीम सड़कों पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही है, और 50 हजार रुपए से ज्यादा रकम लेकर चलने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं। एक कारोबारी ने बताया कि प्रॉपर्टी के मामले में ज्यादातर नकद पैसे का लेनदेन होता है, तथा पैसे की संख्या करोड़ों में होती है।
Lok sabha election:
जिला प्रशासन की सख्ती से लोग लेनदेन से कतराने लगे हैं। आलम यह है कि जब से आचार संहिता लगी है तब से प्रॉपर्टी, सोना की खरीद-फरोख्त तकरीबन बंद सी हो गई है। इस समय शादियों का सीजन भी चल रहा है। इसके बावजूद भी लोग खर्च करने से कतरा रहे हैं। शादी में नेग आदि के लिए खर्च की जाने वाली राशि भी आजकल काफी कम हो गई है। एक बैंकट हॉल के संचालक ने बताया कि लोग वटर और बैंड बाजे वाले को टीप देने से भी कतराने लगे हैं। क्योंकि 50 हजार रुपए से ज्यादा की नकदी लेकर चलना उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। वहीं कुछ लोग शादी में नेग आदि ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से भी कर रहे हैं। एक व्यापारी ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक चुनाव के बाद 26 अप्रैल से कैश मूवमेंट पर सख्ती को हटा दिया जाएगा। टीम गाड़ियों की चेकिंग नहीं करेगी। ऐसे में कारोबारियों की दिक्कत भी कम हो जाएगी। अब कारोबारियों को अक्षय तृतीया से उम्मीद बनी हुई है। 10 मई को अक्षय तृतीया है। इस दिन लोग सोना, कपड़ा, प्रॉपर्टी आदि खरीदना शुभ मानते हैं। उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल का कहना है कि चुनाव आयोग से मांग के बाद एक टीम जिला प्रशासन ने बनाई है। इसमें जरूरी दस्तावेज दिखाकर पकड़ा गया अपना कैश वापस लिया जा सकता हैं। इसका भी बहुत फायदा नहीं हुआ। कारोबारियों के मन में डर बैठा हुआ है।