Noida News : नोएडा पुलिस ने चोरी और गुमशुदा हुए 101 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सोपा

Nov 29, 2025 - 18:18
Noida News : नोएडा पुलिस ने चोरी और गुमशुदा हुए 101 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सोपा
नोएडा पुलिस ने चोरी और गुमशुदा हुए 101 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सोपा

Noida News : लोगों के गुम हुए 101 स्मार्टफोन को थाना फेस- दो पुलिस ने असली मालिकों तक पहुंचाकर उनके चेहरों पर मुस्कान लौटा दी। सर्विलांस सेल और फेज-दो थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर कई राज्यों से यह फोन बरामद किया है। शनिवार को फेस-दो थाने पहुंचकर गुम हुआ मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। 

Police Station Phase 2 Noida News : सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सेंट्रल नोएडा के विभिन्न थानों में गुम और चोरी हुए हुए मोबाइल फोन की शिकायतें दर्ज थीं। इन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन मोबाइल फोन को सर्विलांस के माध्यम से ट्रैक किया और आज उनके असली मालिकों को वापस लौटाया।इन मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए पहले नोएडा के सभी थानों में पिछले कुछ समय में दर्ज फोन चोरी की शिकायतों को खंगाला गया। इसके बाद इन फोन के ईएमआई नंबरों के जरिये इनकी लोकेशन का पता लगाया गया। उन्होंने बताया कि नोएडा के थाना फेस- दो पुलिस ने अब तक 500 से ज्यादा गुमशुदा और चोरी हुई मोबाइल फोन बरामदकर उनके असली मालिकों को सौपा है।