Greater Noida News : बारात चढ़त के समय हर्ष फायरिंग में 10 वर्षीय बच्चे को लगी गोली

Dec 1, 2025 - 10:27
Greater Noida News : बारात चढ़त के समय हर्ष फायरिंग में 10 वर्षीय बच्चे को लगी गोली
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय)

Greater Noida News : थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम नगला चमरू में बारात चढ़त के समय हुई हर्ष फायरिंग में एक बच्चे को गोली लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस घटना को कारित करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है। बच्चे को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। बताया जाता है कि जिस हथियार से हर्ष फायरिंग हुई है वह लाइसेंसी है। एक रिटायर्ड फौजी के नाम से इसका लाइसेंस है। उसका बेटा हथियार लेकर रात को बारात में आया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

Police Station Jarcha Greater Noida News : अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) सुधीर कुमार ने बताया कि आज सुबह को सुनील कुमार पुत्र टेकचंद निवासी ग्राम नगला चमरू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 30 नवंबर की देर रात को उनके गांव में रहने वाले सतीशकी बेटी की शादी 30 नवंबर को रात को थी बारात खैरपुर गांव से आई थी । रात के समय बारात की चढ़त हो रही थी। उनका बेटा कृष उम्र 10 वर्ष बारात को चढ़ते हुए देख रहा था। इसी बीच बारातियों ने हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी। उनके अनुसार बारातियों द्वारा की गई हर्ष फायरिंग की वजह से उनके बेटे के सिर में गोली लग गई। वह मौके पर मूर्छित होकर गिर गया। उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अपर उपायुक्त ने बताया कि मौके से हथियार भी बरामद कर लिया गया है।