Greater Noida news : छात्रों से भरी बस पलटने के मामले में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Apr 29, 2024 - 11:07
Greater Noida news :   छात्रों से भरी बस पलटने के मामले में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
symbolic Image
Greater Noida News : थाना बीटा-2 दो क्षेत्र के मित्रा गोल चक्कर के पास गलगोटिया विश्वविद्यालय के छात्रों से भरी हुई बस पलटने के मामले में हॉस्टल के नोडल अधिकारी ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस घटना में 16 छात्र घायल हो गए थे।
Greater Noida News :
 थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि निशांत यादव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक हॉस्टल के नोडल अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार 27 अप्रैल को गलगोटिया विश्वविद्यालय से एक बस में 50 बच्चे सवार होकर हॉस्टल आ रहे थे। बस चालक  तेजी और लापरवाही से वाहन चला रहा था। उसकी लापरवाही के चलते मित्रा गोल चक्कर के पास बस डिवाइडर से जा टकराई।  जिसकी वजह से बस पलट गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में 16 बच्चे घायल हो गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बस चालक खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

This site uses cookies. By continuing to browse the site you are agreeing to our use of cookies.