Noida News : 9वीं कक्षा के छात्र ने चार स्कूलों को बम से उड़ाने की दी थी धमकी, पुलिस कर रही है पूछताछ

Feb 6, 2025 - 12:52
Feb 6, 2025 - 18:37
Noida News : 9वीं कक्षा के छात्र ने चार स्कूलों को बम से उड़ाने की दी थी धमकी, पुलिस कर रही है पूछताछ
Symbolic Image
Noida News : बुधवार को नोएडा के स्कूल में बम होने की मेल से फर्जी सूचना देने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ स्टेप बाय स्टेप स्कूल के प्रधानाचार्य ने थाना सेक्टर-126 में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि यह धमकी कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने दी थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इसी छात्र ने नोएडा के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। वह स्कूल नहीं जाना चाहता था। इसलिए उसने इस तरह के कारनामे को अंजाम दे दिया।

 थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि बुधवार को स्टेप बाय स्टेप, ज्ञान श्री, हेरिटेज, मयूर स्कूल सहित 4 स्कूलों को ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में स्टेप बाय स्टेप स्कूल के प्रधानाचार्य  महेश प्रसाद ने थाना सेक्टर-126 में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मेल भेजने वाला नौवी कक्षा का छात्र है। उसकी उम्र 13 वर्ष है। वह नोएडा का रहने वाला है, तथा सेक्टर-128 स्थित एक स्कूल में पढ़ता है। उन्होंने बताया कि पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मेल आईडी ट्रेस कर छात्र के परिजनों से संपर्क किया। प्राथमिक जांच में पता चला की छात्र स्कूल नहीं जाना चाहता था। इसी वजह से उसने धमकी भरा ई-मेल भेजा था। पुलिस की टीम छात्र के घर वालों के संपर्क में है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि स्कूलों को जो ईमेल भेजे गए थे वह उर्दू में लिखा था। इसमें लिखा था कि सभी बच्चों को मार कर बदला लूंगा, काफिरों का कत्ल कर दो।