Noida News : आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 6 पर केस दर्ज
Noida News : एक युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दो महिलाओं समेत 6 लोगों के खिलाफ फेस- तीन थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। रिपोर्ट मृतक के भाई ने दर्ज कराया है।
Noida News :
थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बदायूं के रफत्पुर मोहरू गांव के रामवीर ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसका भाई अजयपाल सेक्टर-83 स्थित भंगेल गांव में किराए के मकान में रहता था। उसके भाई के पड़ोस में ही उसके गांव के सतवीर सिंह, भूरे और अर्जुन, बाला, किशनपाल और मीना भी रहते थे। आरोप है कि इन लोगों ने अजयपाल से करीब चार लाख रुपये उधार ले रखे थे। पैसे मांगने पर आरोपी शिकायतकर्ता के भाई के साथ गाली गलौज और मारपीट करते थे। रकम डूबने से अजयपाल काफी तनाव में आ गया था। उधार के पैसे वापस न करने की बात अजयपाल ने अपने भाई समेत अन्य लोगों को भी बताई थी। अजयपाल ने अंदेशा जताया था कि यदि वह रुपये मांगेगा तो आरोपी उसे जान से मरवा सकते हैं।
23 दिसंबर 2023 की सुबह करीब 7 बजे शिकायतकर्ता के घर पर फोन आया कि अजयपाल का शव पंखे के सहारे फंदे पर लटका हुआ है। उसके गले में चुन्नी बंधी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद पुलिस को लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने न तो कोई कार्रवाई की और न ही मुकदमा दर्ज किया। शिकायतकर्ता को संदेह है कि आरोपियों ने ही अजयपाल को आत्महत्या करने पर मजबूर किया था। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सतवीर सिंह, भूरे, अर्जुन, बाला, किशनपाल और मीना के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।