Noida News : उधार के पैसे मांगने पर आरोपी भाइयों ने पीड़ित से की मारपीट

Apr 15, 2024 - 09:21
Noida News : उधार के पैसे मांगने पर आरोपी भाइयों ने पीड़ित से की मारपीट
Symbolic image

Noida News : उधार के दो लाख रुपये मांगने पर दो भाइयों और उसके साथियों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। आरोपियों ने इस दौरान पीड़ित का मोबाइल फोन और बीस हजार रुपये की नकदी भी लूट ली। न्यायालय के आदेश पर सेक्टर-24 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Noida News :

मोरना गांव निवासी सतेंद्र बैसोया ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके गांव के ही प्रमोद शर्मा उर्फ लाला के घर पर सोनू शर्मा किराये का कमरा लेकर रहता है। सोनू ने सतेंद्र से फरवरी 2023 में दो लाख रुपये शाहिद की मौजूदगी में लिए थे। सोनू ने विश्वास दिलाया था कि वह लोन का पैसा मिलते ही 15 दिन के भीतर रकम लौटा देगा। निर्धारित समय बीतने के बाद शिकायतकर्ता ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने एक चेक कोटेक महिंद्रा बैंक का दिया। चेक जनवरी 2024 में बाउंस हो गया। इसके बाद रुपये मांगे तो देने से इन्कार कर दिया। शिकायतकर्ता ने अधिवक्ता के द्वारा कानूनी नोटिस सोनू को भेज दिया। आरोप है कि नोटिस की जानकारी मिलते ही 19 जनवरी 2024 को सोनू अपने भाई मोर मुकुट शर्मा व दूसरे भाई और तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ घर पर आया। आरोपियों ने पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। सोनू के साथ आए एक व्यक्ति ने पिस्टल पीड़ित के कनपटी पर सटा दी और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पिस्टल कनपटी पर रखने वाले व्यक्ति ने खुद को पुलिस विभाग में अधिकारी बताया।

 जाते-जाते आरोपियों ने शिकायतकर्ता का मोबाइल और 20 हजार रुपये का कैश भी लूट लिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने और संबंधित अधिकारियों से की पर किसी ने मामले का संज्ञान नहीं लिया। ऐसे में उसने न्यायालय की शरण ली। अब न्यायालय के आदेश पर सोनू शर्मा, मोर मुकुट शर्मा, दोनों के एक अन्य भाई और कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।