Noida News : प्रिंटिंग प्रेस में लगी भयंकर आग

Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में मंगलवार की देर रात को भयंकर आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद 6 घंटे मे आग पर काबू पाया।
Noida News :
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मंगलवार की रात एक बजे के करीब फायर पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 63 स्थित देवेंद्र एंड संस फैक्ट्री में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि आग कंपनी के प्रथम तल पर लगी थी। आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि वहां रखे केमिकल में को आग में पकड़ लिया जिसकी वजह से आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सीएफओ ने बताया कि यहां पर प्रिंटिंग का कार्य किया जाता है। उन्होने बताया कि करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।