Noida News : जनपद गौतमबुद्धनगर के के चारों ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों को शिफ्ट कराने के लिए बजट जारी हो गया है। 20 स्कूलों के लिए पावर कारपोरेशन ने शिक्षा विभाग को 29.6 लाख रुपये बजट उपलब्ध करा दिया है। हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने के लिए जिलाधिकारी स्तर पर कमेटी का गठन भी किया गया है। जिलास्तरीय कमेटी कार्यों की निगरानी करेगी।
लंबे समय से हाईटेंशन लाइन को हटाने की प्रकिया चल रही थी लेकिन बजट नहीं होने के कारण यह योजन अटकी हुई थी। बेसिक शिक्षा निदेशक ने बीएसए से ऐसे स्कूलों का सर्वे कराने और बिजली विभाग से लाइन शिफ्टिंग में आने वाली लागत का ब्योरा मांगा है। सर्वे रिपोर्ट में जिले के तीनों ब्लाकों में 20 ऐसे स्कूल मिले थे जिनके ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। विभाग ने रिपोर्ट शासन को भेजी थी।
पावर कारपोरेशन ने प्रदेश के सभी जिलों में लाइन शिफ्टिंग के लिए बजट जारी किया है। बीएसए राहुल पंवार ने बताया बिजली विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द लाइन शिफ्टिंग का कार्य शुरू कराने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि दो से तीन महीने में सभी स्कूलों से लाइन को शिफ्ट करा दिया जाएगा।