Jewar Airport News : जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक साथ 10 जहाजों में होगी बोर्डिंग

Aug 13, 2025 - 12:31
Jewar Airport News :  जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक साथ 10 जहाजों में होगी बोर्डिंग

Noida International Airport News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल पर एक साथ 10 विमानों में यात्री सवार हो सकेंगे। टर्मिनल बिल्डिंग में बोर्डिंग के लिए सात गेट बनकर तैयार हो गए हैं। तीन गेट पर फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग के हेड हाउस और इमारत के अंदर निर्माण कार्य को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। दावा है कि टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। 

Jewar Airport News : जेवर मे बन रहे एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे से कुछ माह बाद हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। टर्मिनल के हेड हाउस और डायमंड कट शेप वाली छत के निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण में 1327 हेक्टयर क्षेत्र में यात्रियों के लिए टर्मिनल बिल्डिंग और हवाई पट्टी बननी थी। अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली 3900 मीटर की हवाई पट्टी बनकर तैयार है। हवाई अड्डे का टर्मिनल इतना बड़ा है कि एक साथ 10 विमानों को खड़ा किया जा सकता है। इन 10 विमानों में एक साथ यात्री बोर्डिंग कर सकते हैं। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने से केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं हरियाणा के फरीदाबाद समेत आस-पास के जिलों के लोगाें को भी फायदा होगा।
हवाई अड्डे के टर्मिनल में हेड हाउस का निर्माण कार्य छोड़कर अन्य इमारत का कार्य पूरा कर लिया गया है। हेड हाउस में ही यात्रियों का वेटिंग एरिया, बोर्डिंग पास लेने के लिए मशीनें, लाउंज, रेस्त्रां आदि होते है।