Jewar News : थाना जेवर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बेटी के पति द्वारा उसको प्रताड़ित किया गया, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति को आज गिरफ्तार कर लिया है ।
Police Station Jewar News : थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि राजवीर सिंह पुत्र सिद्धार्थ सिंह ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं। प्रीत कैंसर उनकी बेटी रूबी उम्र 27 वर्ष की शादी 28 फरवरी वर्ष 2017 को कृष्ण पुत्र श्री राम निवासी गांव कानी गढी के साथ हुई थी। पीड़ित के अनुसार 22 अक्टूबर को उनकी बेटी ने अपनी मां को फोन करके बताया कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की है। पीड़ित के अनुसार उसके बाद गांव कानीगढ़ी के कुछ लोगों ने उसके भाई को 22 अक्टूबर को ही शाम के समय फोन करके बताया कि रूबी ने पंखे से फंदा लगा लिया है। उसे कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि जब वे लोग कैलाश अस्पताल जेवर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी पति को आज गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।