Jewar News : सड़क हादसे में सीआरपीएफ के हवलदार सहित दो की मौत

Oct 24, 2025 - 12:35
Jewar News : सड़क हादसे में सीआरपीएफ के हवलदार सहित दो की मौत
Symbolic Image

Jewar News : थाना जेवर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में सीआरपीएफ के हवलदार की मौत हो गई है, जबकि उनके परिवार के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Police Station Jewar Newsथाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि कंचन किशोर दुबे ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 23 अक्टूबर को उनके रिश्तेदार वीरेंद्र कुमार शुक्ला पुत्र अगस्त शुक्ला  उम्र 43 वर्ष जो कि वर्तमान में सीआरपीएफ 79 बटालियन जम्मू कश्मीर में हवलदार के पद पर तैनात हैं, वह एक कार में सवार होकर पंजाब से झारखंड जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी कार में पीड़ित की  पत्नी रुपलता  दुबे तथा उनका बेटा मानस दुबे 8 वर्ष सवार होकर झारखंड जा रहे थे। उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 33 किलोमीटर के पास जब वह पहुंचे तो आगे चल रहे एक अज्ञात वाहन चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया, जिसकी वजह से सीआरपीएफ  के हवलदार की कार उक्त वाहन में पीछे से जा टकराई। इस घटना में कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान वीरेंद्र कुमार शुक्ला की मौत हो गई। पीड़ित के अनुसार उनकी पत्नी रूपलता और बेटा मानस गंभीर हालत में कैलाश अस्पताल में उपचाराधिन है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

Police Station Dankaur Greater Noida Newsथाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुशील कुमार ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूल रूप से जनपद बलिया के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार उनका भाई सुधीर कुमार जेपी इंफ्राटेक में सुपरवाइजर के पद पर काम करता है। पीड़ित के अनुसार उनका भाई  कल शाम 6 बजे के करीब अपनी ड्यूटी समाप्त करके घर जा रहा था, तभी एक हाइड्रा के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। पीड़ित के अनुसार टोल स्टाफ के एंबुलेंस द्वारा उसे कैलाश अस्पताल में ग्रेटर नोएडा में भर्ती करवाया गया। जहां पर उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।