Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के लगेज लिफ्ट की चपेट में आने से वहां काम करने वाले हेल्पर की मौत हो गई है। गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर 63 में स्थित एक कंपनी मोबाइल फोन का पार्ट्स बनाती है। उन्होंने बताया कि वहां पर काम करने वाला युवक अयान खान (19 वर्ष) मूल निवासी जनपद औरैया लिफ्ट के पास खड़ा होकर लिफ्ट के ऊपर से नीचे आने का इंतजार कर रहा था। वह लिफ्ट की सॉफ्ट में झांक कर देख रहा था, इसी दौरान तेज गति से लिफ्ट ऊपर से नीचे आई तथा उसे चोट लग गई। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान देर रात को उसकी मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 63 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जांच के दौरान पता चला है कि लगेज लिफ्ट का शीशा टूटा हुआ था। वहां काम करने वाले लोगों के अनुसार उन्होंने इसकी शिकायत कंपनी के प्रबंधन से की थी, लेकिन उसे ठीक नहीं करवाया गया था। उन्होंने बताया कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।