Noida News : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौतम बुद्ध नगर में आज नहीं उड़ेंगे ड्रोन

Aug 15, 2024 - 12:07
Noida News : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौतम बुद्ध नगर में आज नहीं उड़ेंगे ड्रोन
Symbolic Image
Noida News :  सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस कमिश्नर ने आज ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। शहर की 12 ड्रोन निर्माता कंपनियों को नोटिस दिया गया है। आज गौतम बुद्ध नगर में नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है।  सुरक्षा संबंधी कोई चूक न हो इसके लिए जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। बॉर्डर से लेकर भीड़भाड़ वाले इलाकों तक सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। साथ ही सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। नोएडा पुलिस सीसीटीवी के जरिए शहर के सभी कोनों पर निगरानी रख रही है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि 14 और 15 अगस्त को जनपद में ड्रोन उड़ाने की इजाजत नहीं होगी। जिले को नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है। पहली बार शहर की 12 ड्रोन निर्माण यूनिट को नोटिस जारी किया गया है। एंटी ड्रोन  इंटरसेप्शन प्वाइंट को चिन्हित किया गया है। चिन्हित जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। डीएनडी,अशोक नगर, कालिंदी कुंज और हरियाणा पलवल बॉर्डर पर निगरानी के लिए साझा पुलिस टीम गठित की गई है। दिल्ली और नोएडा पुलिस संयुक्त रूप से सीमाओं की निगरानी करेंगी। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तीनों जोन के डीसीपी पुलिस बल के साथ दिल्ली बॉर्डर, डीएनडी, अशोक नगर, कालिंदी कुंज और चिल्ला बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के निकले। सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की गई। हाईराइज बिल्डिंगों से भी निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं।  पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क होकर ड्यूटी करने व सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हर गतिविधियों पर नजर बनाए रखने का आदेश दिया है । इसी क्रम में अधिकारियों ने मेट्रो स्टेशन, चौराहों, बाजार, मॉल व भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त करके सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों के साथ बातचीत की और उनसे शांतिपूर्ण तरीके से आजादी का राष्ट्रीय पर्व मनाने की अपील की। साथ ही दिल्ली बार्डर पर हाईराइज बिल्डिंग पर लगे वाइनाकुलर एवं हैंडसेट लैस पुलिस बल को ब्रीफ किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया की निगरानी के लिए भी एक टीम गठित की गई है। अगर किसी ने माहौल खराब करने वाली पोस्ट की या ऐसा ऐसा कोई वीडियो साझा किया जिससे आपसी सद्भाव बिगड़े तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।