Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों ने की आत्महत्या

Aug 15, 2024 - 12:10
Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों ने की आत्महत्या
Symbolic Image
Noida News :  नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 के पास बुधवार की शाम को एक अज्ञात पुरुष (45 वर्ष) का शव पेड़ की डाल से लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के अम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में रहने वाले प्रीतम सिंह पुत्र राम मूर्ति सिंह उम्र 18 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में रहने वाली जोसीता विश्वास पत्नी प्रशांत उम्र 33 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत
 थाना बिसरख क्षेत्र के राइस सोसाइटी के पास निर्माणाधीन एक बिल्डिंग से एक मजदूर काम करते समय बुधवार को गिर गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
 थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि  राइस सोसाइटी के पास एक बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है। वहां पर कार्य करते समय मोहम्मद सैयद पुत्र अब्दुल उम्र 23 वर्ष ऊंचाई से नीचे गिर गए। वह मूल रूप से जनपद कटिहार बिहार के रहने वाले थे। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।