Noida News : गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट में तैनात एक हेड कांस्टेबल की कावड़ लेकर आते समय आकस्मिक मौत हो गई है। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर व्याप्त है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त बिसरख के कार्यालय में हेड पेशी के रूप में तैनात अनिरुद्ध धामा कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गए थे। वह कावड़ लेकर वापस लौट रहे थे, तभी उनकी दुखद मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि विधिक कार्रवाई करने के बाद उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।