Noida News : मोबाइल फोन चोरी करके खाते से निकाली 97 हजार की रकम
Noida News : मेट्रो ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं एक युवक से दोस्ती कर दो बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन उसकी जेब से चोरी कर लिया, तथा उसके मोबाइल फोन की सहायता से उसके खाते से 97 हजार रुपए निकाल लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि शशांक शर्मा पुत्र देवेंद्र शर्मा निवासी जनपद मेरठ ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 10 जून को वह सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से मेट्रो में बैठकर सेक्टर 18 के लिए जा रहे थे। इसी बीच उनके पास दो युवक आकर बैठे तथा उन्होंने उससे बातचीत कर दोस्ती कर ली। जब वह सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन पर उतरे तभी दोनों युवक उनके पीछे-पीछे उतर गए। इसी बीच दोनों युवकों ने उनकी जेब से उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उनके मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन 97 हजार रुपए निकाल लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।