Greater Noida News : दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला, उसकी मां और बहन के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज

Jun 12, 2024 - 09:39
Greater Noida News : दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला, उसकी मां और बहन के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज
Symbolic image

Greater Noida News : थाना बिसरख में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों ने उसके तथा उसकी मां और बहन के साथ मारपीट की। उसे कमरे में बंद करके उसका गला दबाया और हत्या का प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Greater Noida News : 

 थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि तनु ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति राजीव, सास श्रीमती अनीता, ननद शिवानी तथा ससुर अमल सिंह ने उसकी मां गुड़िया और बहन तमन्ना और उसके साथ मारपीट की, गाली गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने तनु को एक कमरे में बंद कर दिया तथा उसका गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि ये लोग शादी के समय से ही अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे हैं। दहेज की मांग पूरी ना होने पर उसके साथ मारपीट करते हैं। पीड़िता के अनुसार उसकी मां और बहन इस मामले में बातचीत करने के लिए उसके घर पर आए थे, तभी आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।