Noida News: अवैध रूप से सट्टा खिला रहा एक बदमाश गिरफ्तार
Noida News : थाना बादलपुर पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर अवैध रूप से सट्टा खिला रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने सट्टे की पर्ची, नगदी और बाल पेन आदि बरामद किया है।
Noida News :
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक दिनेश कुमार ने एक सूचना के आधार पर बीती रात को शाहरुख उर्फ नन्हे को सट्टे की खाई बाड़ी लगाते हुए गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी जीटी रोड के पास से हुई है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने सट्टे की पर्ची, 880 रुपए नगद तथा बाल पेन आदि बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह काफी दिनों से अवैध रूप से लोगों को सट्टा खिला रहा था।