Greater Noida News : भारत की अर्थव्यवस्था होगी मजबूती: अरुण सक्सेना

Greater Noida News : तिलपता गोलचक्कर के पास स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित बजट चर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने तथा संचालन जिला महामंत्री योगेश चौधरी ने किया।
Greater Noida News :
जिला कार्यालय पर आयोजित बजट चर्चा कार्यक्रम में मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि केन्द्र सरकार का आम बजट से भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। बजट से उत्तर प्रदेश के विकास में नई ऊर्जा मिलेगी। 2 लाख 4400 हजार करोड़ से प्रदेश का विकास होगा। इस अवसर पर दादरी विधायक तेजपाल नागर, ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र भाटी, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, धर्मेन्द्र कोरी, सेवानन्द शर्मा, सतेंद्र नागर, पवन नागर, राहुल पंडित, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, अमित पंडित, रवि जिन्दल, जितेन्द्र भाटी, राज नागर, चंद्रमणि भारद्वाज, विमल पुंडीर, बबलू गुर्जर, कर्मवीर भाटी, इन्द्रजीत टाइगर सहित अन्य उपस्थित रहे।