Greater Noida News : छात्रों ने गलगोटियास विवि. का किया टैक्निकल विजिट

Jul 29, 2024 - 16:17
Jul 29, 2024 - 16:39
Greater Noida News : छात्रों ने गलगोटियास विवि. का किया टैक्निकल विजिट

Greater Noida News : उयन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से पढ़ने वाले छात्रों ने गलगोटियास विश्वविद्यालय में टैक्निकल विजिट किया।

Greater Noida News : 

टैक्निकल विजिट के दौरान विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर डा. अवधेश कुमार ने मुख्य द्वार पर छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी। टेक्निकल विजिट के दौरान छात्रों को गलगोटिया विश्वविद्यालय के ए, बी और सी तीनों ब्लाकों का दौरा कराया गया। जिसमें एप्पल और इंफोसिस द्वारा संचालित आईओएस विकास केंद्र जो पूरी दुनिया में पाँचवे स्थान है, और भारत में दूसरे स्थान पर है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में आधुनिक उपकरणों से युक्त इलैक्ट्रानिक एण्ड इलैक्ट्रीकल लैब, मैकेनिकल लैब, सामान्य और डिजिटल लाइब्रेरी, स्कूल ऑफ लॉ का मूट कोर्ट, मॉस कम्यूनिकेशन विभाग का अति आधुनिकतम स्टूडियो, वातानुकूलित क्लास रूम और कंप्यूटर लैब्स को छात्रों ने देखा। इसके अलावाकृषि विज्ञान और फार्मेसी की अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, सेमिनार हॉल और एडमिशन सैल आदि का भी छात्रों ने विजिट किया।

विजिट के समापन पर आयोजित सेमीनार में वॉइस चॉसलर डा. के मल्लिखार्जुन बाबू ने कहा कि मैं आपसे आज एक ही बात कहना चाहता हूँ कि आप अपने जीवन का कोई एक लक्ष्य बना लें और फिर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये अपनी पूरी शक्ति लगा दें। आपको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। गलगोटियास विश्वविद्यालय के सीईओ डा. ध्रुव गलगोटिया ने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आपकी मेहनत और आपका समर्पण निश्चित ही आपको सफलता की ऊँचाइयों पर पहुँचाएगा। आप हमेशा याद रखें कि कठिनाइयां केवल आपके साहस को परखती हैं। कठिनाइयों से कभी भी नहीं घबराना चाहिए। इस मौके पर स्कूल ऑफ लिबरल एजुकेशन की डीन और प्रोफेसर डॉ. अनुराधा पाराशर, प्रो. एपी पांडे, उदयन केयर के ट्रस्टी दीपक शर्मा, सीनियर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर निधि भाटिया, सहायक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सोनी ठाकुर विशेष सहित अन्य उपस्थित रहें।