Noida News : सोसाइटी में काम करने गई किशोरी लापता

May 27, 2024 - 14:56
Noida News : सोसाइटी में काम करने गई किशोरी लापता
symbolic Image
Noida News : थाना सेक्टर -113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव से एक नाबालिक युवती लापता है।  थाना सेक्टर -113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि उड़ीसा के रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सर्फाबाद गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 23 मई को उसकी  नाबालिक बेटी प्रतीक लॉरिअल सोसायटी सेक्टर 120 में काम करने के लिए गई थी, लेकिन वह घर वापस नहीं आई। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसकी बेटी की उम्र करीब 17 वर्ष है।  थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि एक युवती ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बहन जिसकी उम्र करीब 18 वर्ष है 24 मई से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने एक युवक पर उसको अगवा करने का शक जाहिर किया है।  थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।