Noida News : युवती को  गिफ्ट देने का झांसा देकर 39 हजार ठगे

May 27, 2024 - 10:46
Noida News : युवती को  गिफ्ट देने का झांसा देकर 39 हजार ठगे
symbolic Image


Noida News : साइबर अपराधियों ने सेक्टर-11 में रहने वाली एक युवती को ऑनलाइन क्विज का सही उत्तर देने पर गिफ्ट में फोन देने का झांसा देकर उनके साथ 39100 रुपये की ठगी कर ली है। इसको लेकर पीड़िता ने सेक्टर-24 थाने में शिकायत दिया है।

Noida News :

पुलिस को दी गई शिकायत में पूनम गुप्ता ने बताया कि उनकी फेसबुक के जरिए मनीष जैन नाम के एक व्यक्ति से पहचान हुई। जिसने खुद को जेजे कम्यूनिकेशन का मालिक होने की बात कही। इस दौरान आरोपी ने बताया कि अगर वह एक प्रश्न का सही उत्तर देगी तो उनको वह गिफ्ट में एक फोन देंगे। इस दौरान पीड़िता ने पूछे गए सवाल का सही जवाब दिया। इसके बाद आरोपी ने कहा कि उनको उपहार कुरियर के जरिए भेजा जा रहा है। इसके लिए उनको रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 6100 रुपये देने होंगे। इस दौरान पीड़िता ने रुपये भेज दिए। इसके बाद उनके पास कुरियर वाले का फोन आया। जिसने पीड़िता से गिफ्ट के बदले 15 हजार रुपये मांगे। इस पर पीड़िता ने आरोपी मनीष जैन के पास फोन की। आरोपी ने बताया कि गिफ्ट में फोन के साथ कैश में रुपये भी भेजे हैं। आरोपियों ने पीड़िता को अपने झांसे में लेकर उनसे 15 हजार रुपये ले लिए। इस प्रकार से आरोपी पीड़िता युवती को अपने झांसे में लेकर कई बार में कुल 39100 रुपये ले लिए। इसके बाद जब वह गिफ्ट का झांसा देकर और रुपये मांगे तो उनको ठगी की जानकारी हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।