Noida News : सोशल मीडिया पर महिला से हुई दोस्ती, अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोप
Noida News : सोशल मीडिया के जरिये दोस्त बने एक युवक ने महिला की अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। घटना के बाद से महिला मानसिक रूप से परेशान है।
Police Station Sector 39 Noida News : थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली है। महिला की सोशल मीडिया पर बीते साल पांच दिसंबर को चंदू चौहान नाम के व्यक्ति से दोस्ती हुई। दोस्ती जब मजबूत हुई तो चंदू का महिला के घर आना-जाना शुरू हो गया।
दोनों बाहर भी साथ घूमने जाने लगे। इसी दौरान चंदू ने चुपके से महिला की निजी फोटो और वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिए। महिला से अनबन होने पर आरोपी ने फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया। महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने पीड़िता और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी चंदू लगातार महिला को धमका रहा है। कई बार मना करने के बावजूद जब आरोपी नहीं माना तो महिला ने उसकी शिकायत थाने में कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की पुलिस तलाश रही है। केस दर्ज होने के बाद से आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है।

