Noida News : यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्यों की समीक्षा की

Nov 18, 2025 - 22:58
Noida News : यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्यों की समीक्षा की
यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्यों की समीक्षा की

Noida News : नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का मंगलवार को सीईओ यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण राकेश कुमार सिंह ने परिसर में चल रहे फिनिशिंग कार्यों का जायजा लिया। उन्होने एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन, एटीसी टावर समेत परिसर की सड़कों और स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने एनआईए और परियोजना की कार्यकारी एजेंसी, टाटा प्रोजेक्ट्स के अधिकारियों से मिलकर सभी निर्माण कार्याें के फिनिशिंग वर्क को समय-सीमा के अंदर खत्म करने का निर्देश भी दिया।

CEO Yamuna Expressway Industrial Development Authority : सीईओ राकेश सिंह ने परियोजना की कार्यकारी एजेंसी, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों और निर्माण कार्यों में लगे टाटा प्रोजेक्ट्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठककर समीक्षा की। सीईओ ने हवाई अड्डे के निर्माण कार्य की प्रगति और एयरोड्रम लाइसेंस मिलने के बारे में भी बात की। साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता नियंत्रण मानकों का पालन, निर्माण कार्य की प्रगति और सुरक्षा व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात करते हुए अधिकारियों को परियोजना को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट के यात्री टर्मिनल भवन, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर और संपर्क सड़कों के निर्माण कार्य का विस्तृत निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सीईओ को आश्वस्त किया कि निर्माण कार्य निर्धारित योजना के अनुसार चल रहा है।

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। इससे पहले सीएम इसका निरीक्षण करने जल्द आ रहे हैं। पिछले दौरे में सीएम ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे उतरते समय एयरपोर्ट कनेक्टिंग पर स्थित गोलचक्कर को सुंदर बनाने और उद्घाटन से पहले स्वच्छता पर जोर दिया था। सीईओ राकेश कुमार सिंह ने इन दोनों बिन्दुओ पर भी अधिकारियों को कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिया।