Noida News : शेयर बाजार में निवेश करवाने के नाम पर साइबर अपराधियों ने नोएडा के सेक्टर 139 में रहने वाले एक युवक से आठ लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
सेक्टर 139 के रहने वाले गोपाल काबरा ने थाना साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक निजी कंपनी में काम करते हैं। दिसंबर की शुरुआत में ग्रेटर नोएडा के गौर माल में गए थे। वहां पर ठगों ने बैंक आफ बड़ौदा का स्टाफ बनकर संपर्क किया। गोपाल से क्रेडिट कार्ड बनवाने का आग्रह किया। गोपाल को कुछ आफर का लाभ दिलाने के नाम पर दस्तावेज लेकर निजी जानकारी भी हासिल कर ली। एक दो दिनों बाद ठगों ने आफर दिया कि वह शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो उनको क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये कोई भी चार्ज नहीं देना होगा और काफी फायदे भी मिलेंगे। गोपाल ने ठगों के झांसे में आकर एप पर खाता खुलवा लिया और छोटा-छोटा निवेश भी किया। एक सप्ताह बाद निवेश समेत मुनाफे की धनराशि भी निकाल ली। उसके बाद तीन चार बार में आठ लाख रुपये निवेश कर लिये। नए साल को लेकर पूरी धनराशि निकालनी चाही तो ठगों ने कर के रूप में और धनराशि की मांग की। गोपाल ने और रुपये देने से इनकार किया तो ठगों ने संपर्क तोड़ लिया। गोपाल का कहना है कि मोबाइल में डाउनलोड एप में अभी आठ लाख रुपये निवेश के एवज में 24 लाख का पोर्टफोलिया दिख रहा है। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर साइबर क्राइम थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।