Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने के उद्देश्य से चार थाना प्रभारियों के क्षेत्र में बदलाव किया है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने बुधवार की शाम को एक आदेश जारी की। आदेश के तहत थाना सेक्टर 142 के प्रभारी पुष्पराज सिंह को सेंट्रल नोएडा आईटी सेल में भेजा गया है। विनोद कुमार मिश्रा को थाना सेक्टर 142 का एसएचओ बनाया गया है। उन्होंने बताया कि थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह को थाना एक्सप्रेसवे का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सुजीत कुमार उपाध्याय को पुलिस लाइन से थाना रबूपुरा का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अरविंद कुमार वर्मा को ईकोटेक-वन का थाना प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा के रूप में तैनात किया गया है। पुलिस आयुक्त द्वारा किए गए इसके बदलाव के बाद चर्चा है कि कुछ और थाना प्रभारी का भी तबादला इधर से उधर होगा।